दो पक्षों में चले जमकर लाठी डंडे कई लोग हुए गंभीर रूप से घायल
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं
सहसवान। थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर ताहरखेड़ा में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे सुबह 7:00 बजे बिकार पुत्र वाहिद दूध लेने जा रहे थे तभी रास्ते में उन्हें तुलन पुत्र जमील मिल गए पुरानी रंजिश मानते हुए बिकार से झगड़ा करने लगे और झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर हुई मारपीट ईट पत्थर लाठी डंडे चले और कई लोग घायल हो गए
इन दोनों पक्षों में पूर्व में भी झगड़ा हो चुका है पुलिस ने दोनों पक्षों में फैसला कर दिया था पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा इतना बढ़ गया के दोनों पक्षों की तरफ से खूब चले लाठी डंडे जिसमें बिकार के पक्ष के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां दूसरे पक्ष के तुलन पुत्र जमील का पक्ष भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गया जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी जमकर हुई मारपीट ईट पत्थरों से कई लोग घायल हो गए यह सारा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है उधर अस्पताल का स्टाफ भी घबरा गया और आनंन फानन में पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने तुलन पक्ष को कोतवाली ले गई दूसरा पक्ष विकार पुत्र जाहिद के कई लोगों की चोटें आई है जिसमें विकार के भाई इकरार की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया घायलों में विकार पुत्र वाहिद खा इकरार पुत्र वाहिद खा मिटठन पुत्र इशाक खा यह तीनों घायल हो गए।
विकार ने थाना कोतवाली पुलिस को दी नामजद तहरीर जिसमें आरोपी तुलन पुत्र जमील प्यारे पुत्र तुलन सननू पुत्र तुलन नकी पुत्र नबी अहमद इन सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं