परिजन गए हुए थे खेत पर अपराह्न में घर में घुसकर युवती से की छेड़छाड़

मुकीम अहमद अंसारी बदायूं

रिपोर्ट लिखाने के बदले जान से मार देने की दी धमकी आरोपी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज

बदायूं। परिजन खेत पर गए हुए थे अपराह्न में मौका देखकर एक युवक घर में घुस गया सो रही युवती के साथ उसने छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म करने का किया प्रयास चीखने चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे लोगों को देखकर आरोपी घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के बदले जान से मार देने की धमकी देते हुए भागने में हो गया सफल पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संगीन धाराओं में अपराध किया पंजीकृत आरोपी की तलाश की प्रारंभ मामला एक पखवाड़े पूर्व का है।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र म पीड़िता ने बताया कि उसके परिवार की सभी लोग खेत पर काम करने के उद्देश्य से गए हुए थे अपराह्न में वह सो रही थी की इसी बीच एक व्यक्ति मेरे घर में प्रवेश कर गया प्रवेश करते ही उसने छेड़छाड़ प्रारंभ कर दी तथा दुष्कर्म करने का प्रयास किया मैंने चिखना चिल्लाना प्रारंभ किया तो आरोपी रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मार देने की धमकी देकर भाग गया ।
पीड़िता ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उपरोक्त घटना 24 अप्रैल की है प्रार्थिनी रिपोर्ट दर्ज कराना नहीं चाहती थी परंतु उपरोक्त आरोपी श्याम पुत्र मांगीलाल उसे रहा चलते परेशान एवं छेड़छाड़ करता था उसकी हरकतों से वह परेशान हो चुकी थी घटना के बावजूद भी वह परेशान करने लगा रिपोर्ट दर्ज न करने पर आरोपी के और हौसले बुलंद हो जाते इसलिए अपराध पंजीकृत करना आवश्यक हो गया था वीरता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी श्याम पुत्र मांगीलाल ग्राम धनुपरा थाना कादर चौक के विरुद्ध धारा 452 354 323 506 में नाम जद रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी है ।

मुकीम अहमद अंसारी बदायूं

Don`t copy text!