उधर के पैसे मांगे जाने पर वृद्ध पिता को पुत्र एवं पुत्रवधू ने सरे राह सड़क पर डालकर लाठी डंडों से खछेड़ खछेड कर पीटा वृद्ध पिता ने पुत्र एवं पुत्रवधू के विरुद्ध लिखाई नामजद रिपोर्ट दर्ज

रिपोर्ट मुकीम अहमद अंसारी बदायूं

बदायूं। एक कलयुगी पुत्र ने पुत्रवधू के साथ वृद्ध पिता के साथ सड़क पर डालकर खचेड़ खचेड कर लाठी डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया वृद्ध पिता का सिर्फ कुसूर इतना था कि उसने कलयुगी पुत्र द्वारा उधार लिए गए 32000 की रकम वापस मांगने की हिम्मत की थी जिससे दंपति आक्रोशित हो गया और उसने वृद्ध को कमरे में हाथ पर बांधकर डाल दिया तथा धमकी दी कि तुझे खाना पीना नहीं मिलेगा ते इसी तरह जब तक कमरे में पड़ा रहेगा जब तक तेरे प्राण नहीं निकल जाते पीड़ित वृद्ध जैसे तैसे घर से बाहर निकाल कर थाना कोतवाली पहुंचा पुलिस को मामले की जानकारी दी पुलिस ने पीड़ित वृद्ध के प्रार्थना पत्र पर आरोपी दंपति के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है ।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित वृद्ध हरिश्चंद्र पुत्र मुंशीलाल ने बताया कि उसके पुत्र मुरारी लाल ने उससे ₹32000 रुपए नगद दिए थे उसने जैसे ही अपने पुत्र से रुपए का तगादा किया पुत्र मुरारी लाल आकोर्षित हो गया तथा गाली गलोच करने लगा साथी उसकी पत्नी सुनीता तथा उसका पुत्र गुड्डू तीनों लोग एक राय होकर अभद्र व्यवहार करने लगे यही नहीं मुरारी लाल की पत्नी मुझे मारपीट करते हुए दुकान पर से जमीन पर खचेड़ते हुए घर ले गई जहां उसने मुझे हाथ पैर बांधकर एक कमरे में डाल दिया तथा कहा कि तुझे अब रोटी पानी नहीं दूंगी जब तक तू मर नहीं जाएगा मैं जैसे तैसे छिपता छुपाता हुआ अपनी जान बचाकर थाना कोतवाली आया हूं पुलिस को वृद्ध हरिश्चंद्र द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी पुत्र पुत्रवधू एवं नाती के विरुद्ध धारा 323 504 506 अभिभावक एवं वर्ष नागरिक देखभाल एवं कल्याण अधिनियम वर्ष 2007 के अंतर्गत धारा 23/ 24 मैं नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है तथा पीड़ित को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है ।

रिपोर्ट मुकीम अहमद अंसारी बदायूं

Don`t copy text!