अघोषित भूमाफियाओं के खिलाफ खोला मोर्चा…..

बाराबंकी के प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के तहसील उपाध्यक्ष वैश हसन ने अघोषित भूमाफियाओं के खिलाफ खोला मोर्चा आघोषित भू माफियाओं द्वारा सभी मानकों को दर-किनार करते हुए बिना नक्शा पास कराए एवं दराम नगर व छेदा नगर माइनर मे अवैध तरह से साइफन (सीमेंटेड पाइप) डालकर मिट्टी से पाट कर सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त कर अपनी दबंगई से जबरदस्ती रास्ता निकाल कर प्लाटिंग कर लिया है इनके हौसले इसलिए बुलंद हैं क्योंकि इस प्लाटिंग में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता फराज उद्दीन किदवई व पूर्व सभासद प्रतिनिधि के छोटे भाई सिंचाई विभाग में स्टेनो के पद पर नियुक्त हैं इनके संरक्षण में यह सभी गैंग बनाकर जनपद बाराबंकी में कई जगहों पर अवैध तरह से मानक के विरुद्ध प्लाटिंग कर अवैध धन अर्जित कर रहे है|
फरारउद्दीन किदवई, शादाब खान सुनील कुमार, अनीश खान पूर्व सभासद प्रतिनिधि बड़ेल वार्ड नंबर तीन, यह सभी काफी दबंग आघोषित भू माफिया है इन सबकी नमी व बेनामी संपत्ति शामिल है
आईजीआरएस के माध्यम से कई अधिकारियों के पास शिकायत की गई मगर शिकायत का निस्तारण नहीं हुआ एक तरफ मुख्यमंत्री जी का कहना है 7 दिन के अंदर रिपोर्ट लगाकर निस्तारण करना है मगर कुछ अफसर अपने निजी स्वार्थ के लिए 11 दिन बीत जाने पर भी रिपोर्ट नहीं लगते मोहल्ला बड़ेल के दराम नगर पेट्रोल पंप के सामने बड़ेल बाहर सीमा में बिना मानक का पालन करें व बिना नक्शा पास कराए और दराम नगर व छेदा नगर माइनर में अवैध तरह से साइफन (सीमेंटेड पाइप) डालकर मिट्टी से पाट कर सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त कर रास्ता बनाकर दूसरी ओर प्लाटिंग करके प्लाट बेच रहे हैं और सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त कर भू माफिया शासन व प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं |
माइनर से साइफन (सीमेंटेड पाइप) हटाकर व पटा हुआ रास्ता खोलकर बिना नक्शा पास प्लाटिंग को ध्वस्त कर अघोषित भूमाफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज किया जाय जिससे भूमाफियाओं की कमर टूट सके अगर 10 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री जी के जनता दरबार में प्रस्तुत होकर शिकायत करी जाएगी

Don`t copy text!