चित्रकारी पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

मसौली बाराबंकी। दसवीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी में उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन (वामा सारथी) के तत्वाधान में कोविड 19 पर वाहिनी परिवार बच्चो एव बच्चियों की चित्रकारी पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एव तृतीय विजेता को आईपीएस सेनानायक राजेश कृष्ण ने पुरुस्कृत किया। वाहिनी परिवार कल्याण अध्यक्षा पारुल सिन्हा की अगुवायी में कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से चित्रकला एव पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन सामाजिक दूरी बनाते हुए की गयी। कोविड 19 के बचाव एव रोकथाम पर आयोजित प्रतियोगिता में श्रया को प्रथम स्थान, रोशनी को द्वितीय एव अनामिका को तृतीय विजेता घोषित किया गया। परिवार कल्याण की अध्यक्षा पारुल सिन्हा ने पुरुस्कृत किया तथा बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सेनानायक राजेश कृष्ण ने चित्रकारीध्पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चो का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी अपने माता पिता द्वारा कोरोना वायरस के प्रति बताये गये नियमो का पालन करे जिससे कोरोना वायरस से निजात मिल सके। इस मौके पर सहायक सेनानायक रामरतन, शिविरपाल रामबेलास,रामपति यादव, रवि त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

Don`t copy text!