विदेश में संचालन करने वाले जनपद के पहले शायर बने डॉ हिलाल बदायूँनी विभिन्न देशों के साहित्यकारों संग भारत का साहित्यिक प्रतिनिधित्व के लिए आमंत्रित
बदायूं वज़ीरगंज देश भर मे अपने अद्भुत अंदाज़ और मीठी ज़बान से ख्याति प्राप्त कर चुके कस्बा वज़ीरगंज निवासी युवा शायर व शिक्षक डॉ हिलाल बदायूँनी आगामी 28 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया की मशहूर इवेंट कंपनी एम एस के इवेंट्स के तत्वाधान में आयोजित संयुक्त अरब अमीरात दुबई के अंतरराष्ट्रीय मुशायरे में भारत का साहित्यिक प्रतिनिधित्व व संचालन करेंगे ग्लेनडेल इंटरनैशनल स्कूल दुबई के ऑडिटोरियम में होने वाले इस मुशायरा में शायर डॉ हिलाल बदायूँनी के साथ भारत के अतिरिक्त अन्य देशों के शायर उनके संचालन में काव्यपाठ करेंगे जनपद के साहित्यिक इतिहास में डॉ हिलाल बदायूँनी ने बहुत कम उम्र में ये पहला अध्याय जोड़ा है कि कोई जनपद से सरहद पार किसी अंतरराष्ट्रीय मुशायरा का संचालन करेगा डॉ हिलाल बदायूँनी की इस साहित्यिक उपलब्धि पर देश के जाने माने साहित्यकारों जनपदवासियों मित्रों व शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं प्रदान की है
आर्टिस्ट्स वेलफेयर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ हिलाल बदायूँनी ने देश के अधिकांशतः समस्त प्रदेशों के बड़े बड़े मंचों पर अपनी शायरी व संचालन की प्रस्तुति दी है शायर हिलाल बदायूँनी की कई ग़ज़लों को भी सुप्रसिद्ध गायकार अपनी आवाज़ दे चुके हैं एवं उनकी एक किताब गुफ़्तगू चाँद से प्रकाशित हो चुकी है व दूसरी किताब ताबानी भी जल्द आने वाली है देश भर में कई एवार्ड्स व सम्मान प्राप्त कर चुके डॉ. हिलाल बदायूँनी हिंदुस्तान के मशहूर संचालक हैं और मुशायरों व कविसम्मेलनों के संचालन में बहुत प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय हैं । शायर हिलाल बदायूँनी की इस प्रसद्धि व सफलता पर अधिकारियों जनप्रतिनिधियों शिक्षकों व शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं पेश की हैं ।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं