बदायूं में धूमधाम से मनाया गया विश्व फर्मासिस्ट दिवस
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बदायूं। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में पंजाब हांडी रेस्टोरेंट पर विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया मुख्य अतिथि मा.लवकुश प्रसाद जिला औषधी निरीक्षक बदायूं ने विस्तार रूप से फार्मासिस्टों के कैरियर एवं अधिकारों की जानकारी देते हुए की अपने लिए अपने लिए अपडेट रखें एक हिदायत भी कि कोई भी फार्मासिस्ट नशा करने से संबंधित ड्रग नहीं रखेगा सरकार के नियमानुसार कार्य करने पर हमार पूर्ण सहयोग रहेगा और नियमानुसार कार्य न करने बालों एवं फर्जी मेडिकल स्टोरों कार्यवाही होना निश्चित है बख्शा नहीं जाएगा। जिला अध्यक्ष ठाकुर सिंह ने जिला के समस्त फार्मासिस्टों का मनोवल बढ़ाते हुए निःशुल्क सदस्यता ग्रहण कराने की पूर्ण जिम्मेदारी एवं सहयोग की बात की राजकीय कछला अस्पताल से एमओआईसी महेश प्रताप सिंह ने कि फार्मासिस्ट डाक्टर के हाथ होते उसके कुछ बगैर कुछ नहीं कर सकते हैं जिला महिला अस्पताल से पंकज कटियार ने कहा कि सभी फार्मासिस्टों को पूर्णतया अपनी जिम्मेदारी समाज के साथ निभाना चाहिए यह हमरा मुख्य उद्देश्य है सभी फर्मासिस्ट साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया विश्व फर्मासिस्ट दिवस पर जिला मीडिया प्रभारी तनवीर अहमद ने कहा सभी फार्मासिस्टों ने शपथ ली है की हम समाज में हो रहे झोलाछापों को स्वास्थ प्रणाली से अलग करते हुए खुद स्वास्थ प्रणाली को मजबूत बनाए रखने के लिए तत्पर रहेंगे तथा समाज में फैल रही बीमारियों के प्रति जागरूक करते रहेंगे मंडल उपाध्यक्ष शमसुल हसन ने बताया कि सभी फार्मासिस्टों का मुख्य उद्देश्य फार्मेसी को चलाने का तथा समाज में गलत दवाइयों के रखने से हो रही मौतों से बचाने के लिए तत्पर रहेंगे इस दिन को मनाने का एक उद्देश्य यह भी है कि 25 सितंबर को ही वर्ष 1912 में इंटरनेशनल फार्मास्यूटिकल फेडरेशन एफआईपी की स्थापना हुई थी मैं समस्त फार्मासिस्टों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। जिला संगठन मंत्री सुशांत सिंह ने बताया कि एफआईपी स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के फार्मासिस्टों की भूमिका को बढ़ावा देता है और समस्त पदाधिकारियों ने अपने अपने विचारों द्वारा जागरूक किया। मुख्य अतिथि तथा मंडल उपाध्यक्ष बरेली,एमओईसी, जिला अध्यक्ष द्वारा फार्मासिस्टों को सदस्यता प्रमाणपत्र व प्रतीक चिन्ह वितरण करते हुए अध्यक्ष जी ने कार्यक्रम का समापन किया।इस मौके पर
मंडल महासचिव श्री रविकांत भारती बरेली,
जिला महासचिव आरेंद्र कुमार ,
जिला कोषा अध्यक्ष बृजमोहन,
जिला प्रवक्ता उदय प्रताप सिंह , आकाश तोमर बिल्सी, अमन सलमानी सैदपुर, बिपिन कुमार,अयान खान, मोहित सक्सेना, ज़ुबैर आलम, संजीव कुमार, हरिकृष्ण प्रजापति, संजय कुमार, राहुल कुमार , वीर पाल आदि फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं