दबंग व्यक्ति के सामने ग्राम प्रधान,राजस्व विभाग हो रहा है नकमस्तक
नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
ग्राम प्रधान वा राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से नहीं हट रहा अवैध अतिक्रमण-
-पूरा मामला जनपद बाराबंकी तहसील रामसनेही घाट क्षेत्र का हैं-
बाराबंकी जहा पर ग्राम पंचायत सादुल्ला पुर में भोजपुर गांव का है जहा पानी निकास के लिए बनी सार्वजनिक पक्की नाली पर मोनू कोरी पुत्र बृजलाल ने गुमटी रख कर नाली से जुड़े खड़ंजे पर अपनी दुकान का कारोबार फैलाकर अतिक्रमण किए हुए है। जिससे नाली की साफ सफाई नहीं हो पाती हैं नाली साफ न होने पर नाली में आरहा पानी का निकास बंद हो गया है पानी निकास बंद होने से बगल में बने मकान राममिलन वर्मा पुत्र अवध बिहारी के द्वार पर नाली का सारा गन्दा पानी भर जाता है पानी भरा होने से घर से बाहर निकलने के सब रास्ता बंद हो जाता।
यह बात प्रार्थी ने ग्राम प्रधान दिलीप मौर्य से कहा की गुमटी हटवाकर के नाली की सफाई करवा दीजिए तो उन्होंने कहा ठीक है साफ करवा देंगे लेकिन अभी तक ना ही गुमटी हटवाया ना ही न ही नाली की सफाई करवाया।
शयाद दंबगों के सामने ग्राम पधान भी नकमस्तक है, या फिर ग्राम प्रधान की मिली भगत है, आखिर नाले पर रखी गुमटी क्यु नही हट रही
जब भी प्रार्थी प्रधान से कहता है तो आज कल करके महीनों से टाल रहे हैं प्रार्थी प्रधान से कह कह कर परेशान हो गया तब प्रार्थी ने
प्रार्थना पत्र उपजिला अधिकारी महोदय रामसनेही घाट और मुख्यमंत्री पोर्टल पर सिकायत दर्ज करा कर अतिक्रमण हटवाए जाने की मांग कि, लेकिन विपक्षी दबंग व्यक्ति होने से शासन प्रशासन, राजस्व विभाग अधिकारी आते हैं देखकर चले जाते हैं विपक्षी मोनू कोरी द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है कि नाली पर से गुमटी नहीं हटेगी जो तुमको करना हो वह कर लो अगर हमारी गुमटी हटी तो तुम भी नहीं रहोगे प्रार्थी राममिलन वर्मा वा उनका परिवार काफी भयभीत डरा हुआ है
अब देखना यह है की उत्तर प्रदेश सरकार लगातार दावा कर रही है कि शिकायती पत्र मिलते ही जांच कर अवैध अतिक्रमण तुरन्त हटवाया जाय लेकिन यहां पर तो विपक्ष मोनू कोरी ग्राम प्रधान दिलीप मौर्य व राजस्व विभाग की मिलीभगत से अतिक्रमण को बढ़ाया जा जा रहा है
नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी