छज्जा गिरने से बुजुर्ग गंभीर रूप जख्मी पाइप नलकी डालते वक्त हुआ हादसा मचा हड़कंप मौके पर दर्जनों लोगों की भीड़ इकट्ठा
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
कोठी थाना क्षेत्र के कुम्हरावा गांव में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब जर्जर छज्जा गिरने से बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गया और सरिया भी घुस गई बुजुर्ग खून से लहूलुहान पड़ा हुआ था छज्जा गिरने की आवाज सुनकर आसपास के पड़ोसी मौके पर पहुंचे देखा कि बुजुर्ग अली हुसैन मालवे के नीचे दबे पड़े थे अन्न फानन में उन्हें खींचकर बाहर निकाला बुर्जुग को लहुलहान अवस्था में ग्रामीण नजदीकी प्राइवेट डॉक्टर के पास ले जाकर इलाज करवाया
क्या बोले बुजुर्ग बातचीत के दौरान
बुजुर्ग ने बताया कि छज्जा जर्जर हो चुका था छज्जे पर पानी भर जाता था पानी निकालने के लिए पाइप की नलकी डाल रहा था उसी वक्त अचानक से छज्जा गिर गया और उसी में नीचे दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया सरिया भी घुस गई छज्जा गिरने की आवाज सुनने पर आसपास के लोग आए और मुझे बाहर निकाला उसके बाद में इलाज के लिए ले गए
हादसे से के बाद मौके पर पहुंचे दर्जनों ग्रामीण
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास और गांव में हड़कंप मच गया लोग सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर घायल बुजुर्ग का हाल-चाल जाना और बताया कि बुजुर्ग को हाथ पैर पीछे भी गंभीर चोटें हैं बारहली घटना में मैं कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर खून से घर के सामने आरसीसी रोड पैर फैला पड़ा हुआ था और बताया कि इलाज के दौरान ले जाते समय तीन बार कपड़े बदले गए फिर भी खून बंद नहीं हुआ तो आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि कितनी गंभीर चोट है और कितना बड़ा हादसा है वहीं घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी और अन्य लोग पहुंचने लगे
वहीं घटना के पास मौजूद पुत्र ने बताई पूरी घटना की जानकारी
घायल बुजुर्ग के पुत्र ने बताया कि हमारे पिताजी घर के छज्जे के ऊपर पानी निकालने के लिए नलकी डाल रहे थे तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से छज्जा भर भरा कर गिर गया और पिताजी उसी के नीचे दबकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए गाली मत रही कि मैं कुछ दूरी पर था नहीं मुझे भी चोट आ जाती
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी