समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांगता प्रमाण पत्र शिविर आयोजित किया गया।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बदायूं। समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांगता प्रमाण पत्र शिविर आयोजित किया गया। जिसमें दिव्यांग बच्चों को उपकरण आदि वितरित करने का परीक्षण भी किया गया।समग्र शिक्षा अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को विद्यालय जाने व वापस आने हेतु एलिम्को कानपुर की ओर से उपकरण मापन कैम्प का आयोजन राजकीय इंटर कालेज बदायूं में किया गया।इससे पूर्व बीआरसी दहगवां में 94 बच्चों का बीआरसी समरेर पर 117 स्कूली बच्चों का उपकरण हेतु चिन्हांकन किया गया था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में बदायूं कैम्प में कुल 319 बच्चों का परीक्षण कर उपकरण हेतु चिन्हांकन किया गया। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा जितेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चे की आवश्यकता के अनुसार उपकरण ट्रायसायकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी, एमआर किट, ब्रेल किट, सफेद छड़ी – केन सुनने की मशीन आदि दिये जाएंगे। कैम्प का संचालन स्पेशल एजुकेटर रज्जन सिंह, राजेश कुमार मौर्य ने किया ।एलिम्को कानपुर से विशेषज्ञ अमित कुमार, आनन्द कुमार, शीलेन्द्र कुमार, श्रवण कुमार ने बच्चों का परीक्षण किए। रजिस्ट्रेशन का कार्य स्पेशल एजुकेटर संतोष कुमार, राजीव कुमार, इंदल कुमार, तेजप्रताप डाटा फीडिंग कार्य अरुण कुमार, विपिन मिश्र, विमल दुबे, आशीष कुमार, सुरेश कुमार मिश्र, नरेंद्र प्रताप, दिव्या, सरिता देवी, इकबाल बहादुर, मनोज कुमार, संदीप राय, गिरजाशंकर सिंह, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!