पुलिस की चौपाल में बालिकाओं किया जागरूक

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी।शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन सोमवार को जहां एक ओर मां भगवती चौथे स्वरूप कूष्मांडा की देवी भक्तों ने पूजन अर्चन किया। वहीं असंद्रा इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत क्षेत्र के अवध पब्लिक स्कूल भवनियापुर परिसर में आयोजित हुआ। जागरूकता चौपाल में दरोगा सुरेन्द्र यादव,महिला कांस्टेबिल उषा मांझी,किरन लता व मंजू यादव आदि ने बालिकाओं को उनके अधिकार प्रति जागरूक किया। एंटी रोमियो व साइबर जागरूकता के तहत नारी सुरक्षा, साइबर अपराध, बाल विवाह, पास्को एक्ट, घेरलू हिंसा व दहेज उत्पीड़न के बारे में बताया। फिर हेल्पलाइन नंबर 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन, 1076 माननीय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 108 एंबुलेंस सेवा आपातकालीन, 1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन व 102 स्वास्थ्य सेवा गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के संबंध आदि जानकारी दी। इससे संबंधित पंपलेट महिलाओं में वितरित किया गया। इस मौके पर प्रबंधक दुर्गेश सिंह टिंकू,हेड कांस्टेबल श्याम कृष्ण पांडेय,विनोद सिंह,रामजी यादव व सिपाही राहुल बाबू व शनि साहनी सहित आदि मौजूद रहे।मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!