भट्ट समाज के पदाधिकारियों ने गांधी भवन में बैठकर विचार विमर्श किया।

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी अखिल भारतीय भट्ट शक्तिपुंज अयोध्या के बैनर तले बाराबंकी गांधी भवन में मातृशक्ति प्रदेशीय सम्मेलन 1 दिसंबर दिन रविवार कोकराया जा रहा है इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय भट्ट शक्तिपुंज अयोध्या के प्रदेश व जिले के पदाधिकारी ने आज गांधी भवन में बैठकर विचार विमर्श किया कि 1 दिसम्बर को होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाया जाए अपने सजातियों बन्दुओं से जनसंपर्क करके ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं इसके लिए सभी सजाती बंधुओ से पदाधिकारियों ने अपील की इस मौके पर मौजूद रहे अखिल भारतीय भट्ट शक्तिपुंज अयोध्या के पदाधिकारीगण राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी शर्मा जिला अध्यक्ष मातृशक्ति सुमन शर्मा जिला अध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा प्रदेश महामंत्री मदन मोहन शर्मा विजय कुमार शर्मा वेद शर्मा मृत्युंजय शर्मा बबलू योगेश शर्मा दुर्गेश शर्मा अखिल भारतीय भट्ट शक्तिपुंज अयोध्या के युवा राष्ट्रीय महामंत्री राजेश शर्मा फक्कड़ सभासद सहित प्रदेश लेवल के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!