एडीओ पंचायत के छोटे बेटे ने बड़े भाई को मारी गोलियां, हुई मौत; मामूली बात को लेकर हुआ विवाद
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बदायूं। के मोहल्ला चौधरी सराय में शुक्रवार सुबह एडीओ पंचायत के दो बेटों में मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। घर में रखी लाइसेंसी पिस्टल से युवक ने बड़े भाई को ताबड़तोड़ तीन गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधरी सराय निवासी एडीओ पंचायत खालिद के छह बेटे हैं। शुक्रवार को सुबह 10 बजे बेटे आदिल के दो दोस्त घर पर आ गए। वह दोस्तों के साथ जाने के लिए नहाने की तैयारी करने लगा। यह बात आदिल के बड़े भाई अमन को पता चली तो उसने छोटे भाई को धमकाते हुए दोस्तों के साथ न जाने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया। आदिल पिता की घर में रखी लाइसेंसी पिस्टल निकाल लाया और बड़े भाई अमन को एक के बाद एक तीन गोली मार दी। इससे अमन की मौके पर मौत हो गई। गोली लगने के बाद वह दरवाजे पर गिर पड़ा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। अमन को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। आरोपी आदिल घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग गया। घटना के बाद एडीओ के घर में चीख पुकार मच गई।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं