विद्युत बकायादारों से वसूली करने के लिए विद्युत विभाग की ओर से एक मुश्त समाधान योजना के तहत कैंप लगाये गये

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बिसौली,बदायूं। विद्युत बकायादारों से वसूली करने के लिए विद्युत विभाग की ओर से ग्राम पृथ्वीपुर एवं मानपुर में एक मुश्त समाधान योजना के तहत कैंप लगाए गए। जिसमें एक लाख पंद्रह हजार रुपए राजस्व की वसूली की गई। साथ ही विभाग ने 23 उपभोक्ताओं के ओटीएस योजना में रजिस्ट्रेशन किए और 50 विद्युत कनेक्शन विच्छेद किए। इसकी जानकारी देते हुए उपखंड अधिकारी मेराज अहमद ने बताया की बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं को सरकार की ओटीएस योजना की जानकारी देते हुए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया जल्दी बिल जमा करने वाले उपभोक्ता इस योजना के माध्यम से सरचार्ज में ज्यादा छूट पा सकते हैं। इस दौरान जेई महेश चंद्र, भारत सिंह, आलोक भटनागर, इमरान, महावीर सिंह, अभय सिंह, उमेश यादव आदि उपस्थित रहे।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!