नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान मे आयोजित दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी। जमील उर रहमान किदवाई स्मारक स्टेडियम बड़ागांव मे नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान मे आयोजित दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मेडल एव प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया गया।
दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता मे क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मसौली विकास तिवारी ने 4 सौ मी लम्बी दौड़ का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर किया बालको की 4 सौ मीटर दौड़ में मोहम्मद सुहेल प्रथम सुरजीत कुमार द्वितीय आलोक सोनी तृतीय स्थान पर रहे साइकिल स्लो दौड़ में बालिका काजल प्रथम दिव्यांशी द्वितीय मंतशा तृतीय कुश्ती बालक आलोक प्रथम सुफियान द्वितीय बैडमिंटन बालिका शालिनी विजेता सानिया उपविजेता और टीम गेम कबड्डी बालिका विजेता भयारा विजेता अमदहा उप विजेता वालीबॉल बालक विजेता बांसा क्लब उपविजेता बड़ागांव विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने प्रमाण पत्र व मेडल पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उन्होंने कहा खेल-खेल में भाईचारा मजबूत होता है तन मन स्वस्थ रहता है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने कहा कि ग्रामीण अंचलो मे प्रतिभाओ की कोई कमी नही है जरूरत इस बात की है कि इन होनहार बच्चो को खेल-कूद के लिए एक बेहतर मंच की जरूरत है। जिससे ग्रामीण प्रतिभाओ मे निखार आ सके।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी तरुण तिवारी, मुख्य निर्णायक तुलसीराम चौहान एव कार्यक्रम संयोजक पूर्व एनवाईवी शिवा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी जैसराम व उत्तम कुमार वर्मा पंचायत सहायक सैय्यदा बानो पूर्व एन वाई वी सुरजीत चौहान तथा सैकड़ों दर्शक भी उपस्थित रहे ।
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी