जब तक किसान विरोधी काला कानून वापस नहीं हो जाता विरोध जारी रहेगा: गोप

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर किसान विरोधी बिल के खिलाफ धरना प्रदर्शन किए जाने का कार्यक्रम निर्धारित था परन्तु सरकार की हाठ धरमी नीति की वजह से प्रशासन ने पूर्व मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप को उनके घर पर ही हाउस अरेस्ट कर दिया गया है। परंतु समाजवादी पार्टी के जुझारू कार्यकर्ताओं ने खबर पाते ही मंत्री अरविन्द गोप के आवास पहुंच कर रोड पर धरना प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी की और सरकार विरोधी नारों से प्रशासन की नींद हराम कर दी। गोप ने कहा कि जबतक यह किसान विरोधी काला कानून वापस नहीं हो जाता समाजवादी पार्टी का विरोध जारी रहेगा और उन्होंने कहा कि 2022 में इस जुल्मी जालिम सरकार को यही किसान बटन दबाकर सत्ता से बाहर करने का काम करेंगे,और किसान के बेटे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे। पूरे देश में किसान, नौजवान,मुसलमान,सभी परेशान है लेकिन सत्ता में बैठे गूंगे बहरे लोग उनकी आवाज को नजर अंदाज कर रहे हैं इनको तो ऊपर वाला भी नहीं माफ करेगा। इस अवसर पर मंत्री गोप के आवास पर पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,पूर्व विधायक रतन लाल राव, राम मगन रावत,अजय वर्मा बबलू,आशीष सिंह आर्यन, हशमत अली गुड्डू, नसीम कीर्ति,रमनानाथ मौर्य,सरताज चैधरी,संतोष वर्मा,अदनान चैधरी,हुमायूं नईम खां,मेराज प्रधान जीशान असलम, मो.सलमान गाजी हफीज सिद्दीकी, मुन्नू भाई,संदीप यादव, सुफियान मिर्जा,सोनू रावत,प्रदीप शर्मा गुड्डू, हारून राइन,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

Don`t copy text!