बाराबंकी। शहर के सत्यप्रेमीनगर में स्थित कमरियाबाग कब्रिस्तान में रौनक अली की मज़ार पर ईद उल अज़हा इस्लामी चांद की 6 तारीख शनिवार को फ़ातिहा का आयोजन किया गया। जिसमे मौजूद हाफिज ए कुरान हज़रात ने कुराने पाक की तिलावत कर देश और दुनिया में अमान और सलामती के लिए दुआएं की। कोरोना महामारी के खात्मे के लिए भी विशेष दुआ की गई। इस अवसर पर मजार के मुतवल्ली मुनव्वर अली शाह,तहव्वरअली शाह,अनवर अली शाह,हाफिज मोहम्मद सलीम,हाफिज मोहम्मद इरफान,मोहम्मद इमरान,मोहम्मद रिहान रौनकी, मोहम्मद ताहिर,मोहम्मद सलमान, साबिर अली,मुशर्रफ अली,मोहम्मद वसीम आदि लोग मौजूद थे।सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270
Related Posts