कानपुर देहात: यूपी पुलिस के दरोगा ने लांघी सारी मर्यादाएं, दिनदहाड़े महिला की छाती पर चढ़कर बैठा….

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

कानपुर देहात. यूपी के कानपुर देहात में शनिवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है. जहां खाकी ने महिलाओं की मर्यादा की सारी सीमाएं तार- तार कर दी है. अभी लखीमपुर की घटना को चंद रोज भी नहीं हुए कि यूपी पुलिस ने फिर अपना आपा खो दिया है. मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने के दुर्गदासपुर गांव का है. जहां भोगनीपुर कोतवाली के पुखरायां चौकी इंचार्ज महेंद्र पटेल और चौकी के चार सिपाहियों ने एक परिवार पर कहर ढहा दिया. बिना महिला कांस्टेबल के पीड़ित के घर दबिश देने पहुचे चौकी इंचार्ज ने पूरे परिवार की महिलाओं को गांव में रहने वाले इंद्रजीत की पत्नी श्यामा देवी को सड़क पर गिराकर मारा. वहीं पीड़िता के सीने पर चढ़ गये. जब अपनी सास को बचाने आयी बहू आरती को भी चौकी इंचार्ज ने नहीं छोड़ा और उसको गिरा कर सीने पर चढ़ गये.

मामला सामने आने के बाद कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस दबिश देने गई थी. वहां विवाद हुआ जिसके बाद एक महिला और चौकीदार का फोटो और वीडियो वायरल हुआ है. महिला का आरोप है कि उसके घर वालों को जबरदस्ती पकड़ कर ले जा रहे थे. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

Don`t copy text!