पाल समाज को सम्मान देती आई सपा : गौरव रावत

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मसौली, बाराबंकी। सपा सरकार में ही पाल समाज की बेहतरी तय हो सकती है पूर्व की अखिलेश सरकार में सबसे ज्यादा लाभ पाल समाज के लोगों को मिला था ऐसे में सभी को एकजुट होकर फिर प्रदेश में सपा की सरकार बनाने की जरूरत है। उक्त विचार आज विधानसभा जैदपुर के अन्तर्गत ग्राम गडरियननपुरवा में विश्राम पाल द्वारा आयोजित पाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व मंत्री दयाराम पाल ने व्यक्त किये। विधायक गौरव कुमार रावत ने अपने सम्बोधन में कहा की सपा हमेशा से ही पाल समाज को सम्मान देती आई है सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से प्रेरित होकर बहुत तेजी के साथ पाल समाज के लोग सपा से जुड रहे है जिसका लाभ 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा को मिलेगा और सपा पूर्ण बहुमत से उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी और उत्तर प्रदेश के लोगों को भाजपा सरकार से मुक्ति मिलेगी। सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज ने कहा कि पिछड़ो को असली हितैषी सपा है सपा से पिछड़ी जातियों का पूरा मान सम्मान निहित है इसलिए आप सभी लोग एक मत होकर समाजवादी पार्टी की मद्द करें जिससे प्रदेश से सपा की सरकार बन सकें। सम्मेलन में मुख्य रुप से विश्राम पाल, मो. रिजवान संजय, प्रीतम वर्मा, यसवंत यादव, जगदीश पाल, गुड्डू पाल आदि मौजूद रहे।

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!