परिषदीय विद्यालयों की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मसौली बाराबंकी। ग्राम पंचायत बड़ागांव स्थित जमील उर रहमान किदवाई स्मारक स्टेडियम में परिषदीय विद्यालयों की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने झंडा रोहण एव संविधान की शपथ दिलाते हुए क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हरी झंडी दिखाई। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद वचन देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी है जिससे मन मष्तिष्क स्वस्थ रहता है और बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओ में निखार आता है। बीईओ राजेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे भविष्य के निर्माता हैं जिन्हें बेहतर सांचे में ढालने के लिए अभिभावकों के साथ साथ शिक्षको की भी बड़ी भूमिका है जिसमे आप सभी लोग बच्चो को शिक्षा के साथ साथ नित खेलकूद का भी अभ्यास कराये।
बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव ने प्रतिभागी बच्चो को पुरस्कृत करते हुए किया उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद वचन देते हुए कहा कि निरन्तर प्रयास ही कामयाबी का लक्ष्य है। प्रभारी निरीक्षक ने बच्चों से कहा कि कभी भी निराश नहीं होना चाहिए क्योकि लगातार प्रयास सफलता की सीढ़ी है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में 6 सौ मीटर की लम्बी दौड़ बालक वर्ग में पूर्व विकास कुमार व बालिका वर्ग में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव की गौसिया बानो प्रथम रही। 4 सौ मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय लक्षबर बजहा का छात्र अरहम व बालिका वर्ग में हिना प्रथम रही। दो सौ मीटर में बड़ागांव का आफताब प्रथम व बालिका वर्ग मसौली की वन्दना प्रथम। बालिका कबड्डी प्रतियोगिता पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमदहा प्रथम व बालक वर्ग पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपुर प्रतापगंज, खो खो प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में अमदहा प्रथम, बालक वर्ग में बड़ागांव प्रथम रहा। इसके अलावा लम्बी कूद, गोला फेंक, ऊंची कूद के अलावा दिव्यांग बच्चो की प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस मौके पर संजय श्रीवास्तव, जमाल अहमद,सुरेश चन्द, अतुल श्रीवास्तव, अतीक उर रहमान, बलराज वर्मा, मेवालाल, रामपाल,संजय गुप्ता,माया सैनी, मंजू श्री, रचिता देवी, कमालुद्दीन अंसारी, खेल अनुदेशक अनूप वर्मा, गिरीश चन्द्र, सुशील वर्मा, सुरेंद्र कुमार, सुशील चंद वर्मा, रमाकांत वर्मा, अजय यादव,दिव्या पांडेय,पूजा शुक्ला, शिखा सिंह सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!