सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी….

मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मसौलीबाराबंकी- मानक के विपरीत बनाई जा रही डमर युक्त सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी। मुख्यमंत्री पोटल पर शिकायत जांच करने की मांग की है।

विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मसौली के मोहल्ला कटरा मोहल्ला में करीब सात माह पूर्व मे रोड निर्माण कार्य आरम्भ हुआ था।जिस पर डमर युक्त सड़क बनानी थी रोड पर रोडे डाले गए थे। रोड़े डाल कर रोड को छोड़ दिया 16 दिसम्बर में रोड पर काम पुन काम आरम्भ किया गया जिसका विरोध ग्रामीणों ने करते कहा शिकायत पत्र यह भी कहा कि कई महीनों से रोड ऐसी ही पड़ी थी उस पर गोबर मिट्टी और अन्य कचरा और रोड़े भी नहीं बचे रोड पर डामर ऐसे ही डाल कर ठेकेदार रोड बनवा रहे है ऐसे मे ग्रामीणों का कहना है को रोड 1 महीने भी नहीं चलेगी जिसको लेकर कई लोगो ने मुख्य्मंत्री पोर्टल पर शिकायत की है जिसमे मानक के विपरीत कार्य किये जाने की शिकायत की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया है।

मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!