कोविड-19 को लेकर बना पीकू वार्ड का नोडल अधिकारी,ने निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिये
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705
मसौली बाराबंकी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव में कोविड-19 को लेकर बना पीकू वार्ड का नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शौरभ शुक्ला और डाॅ विनोद कुमार दोहरे ने निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिये।
प्रदेश सरकार लगातार कोरोना महामारी के बचाव को लेकर सतर्कता बनाएं हुए है। जिसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव में पीकू वार्ड को लेकर ट्रायल किया गया।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शौरभ शुक्ला और डॉ विनोद कुमार दोहरे ने अस्पताल पहुंचकर एक एक बिन्दु की निगरानी किया। डॉ विनोद कुमार दोहरे के सामने एम्बुलेंस से आया मरीज को तत्काल स्टेचर से मरीज को वार्ड में भर्ती एवं उपचार की व्यवस्था को देखा। इसके अलावा मरीजों को इलाज आदि के बारे में जानकारी हासिल किया।
इस मौके पर सीएचसी बड़ागांव प्रभारी डॉ संजीव कुमार, नोडल डॉ हासिम अंसारी, डॉ परुल चौधरी, डॉ हारुन अतिकि , पंकज कुमार, अशोक कुमार, कपिल देव सिंह, अखिलेश पटेल, रजनी रावत सहित स्टार के लोग मौजूद थे।
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705