अंबेडकर पार्क में प्रमोद कुमार गौतम ने कार्य मे तेजी लाने के दिये निर्देश..
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। ग्राम पंचायत बड़ागांव में निर्माणाधीन डॉ0भीमराव अंबेडकर पार्क में बन रहे गुम्बद एव पार्थ निर्माण कार्य का जायजा अवर अभियंता आरईएस प्रमोद कुमार गौतम ने लिया तथा कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये। बताते चलें कि ग्राम पंचायत बड़ागांव में डॉ भीमराव अंबेडकर मनरेगा पार्क में वर्तमान समय में गुम्बद एव पार्थ का कार्य चल रहा है जिसका जायजा लेते हुए अवर अभियंता आरईएस प्रमोद कुमार गौतम ने कहा कि पार्क को भव्य रूप देने के लिए अलग से भी कार्य कराये जाएंगे इसके अलावा पार्क में ही ओपन जिम की भी व्यवस्था की जाएगी जिससे लोगो को शहरी जीवन की तरह ग्रामीण भी पार्क आनन्द ले सके। अवर अभियंता ने निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए पार्क में हो रहे कार्यो की सराहना की। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, पंचायत सचिव कृष्ण कुमार सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य पप्पू गौतम, डॉ0 मायाराम यादव, मतीन अंसारी, कृष्ण कुमार गुप्ता, राम भरोसे गौतम, हरीराम गौतम, मुनेश्वर गौतम, नूरुल अमीन अंसारी, मुस्ताक अहमद, जाबिर अली आदि लोग मौजूद थे।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705