विकलांग युवक ने घर के अंदर रस्सी का फंदा लगाकर की आत्महत्या..
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चंदवारा में एक 26 वर्षीय विकलांग युवक ने घर के अंदर रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चंदवारा निवासी रामकैलाश का 26 वर्षीय पुत्र आकाश ने बीती रात्रि घर के अंदर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक दाहिने पैर से विकलांग है सूचना पर पहुँचे उपनिरीक्षक दिनेश यादव ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705