बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा विश्वनाथ पाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर बसपाईयों मैं खुशी

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूं। बिसौली बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा विश्वनाथ पाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर बसपाईयों ने खुशी व्यक्त की है। तहसील कालोनी स्थित पूर्व जिला उपाध्यक्ष ज्ञानसिंह पाल के आवास पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हेमेन्द्र गौतम ने कहा कि बहन मायावती ने पिछड़ा वर्ग को ध्यान में रखते हुए पाल बघेल समाज के विश्वनाथ पाल को प्रदेश अध्यक्ष पद से नवाजा है। बसपाईयों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी व्यक्त की। इस मौके पर ज्ञानसिंह पाल, भगवान सिंह, भुवनेश कुमार, अशोक पाल, अजब सिंह शिवा, वृषकेत शर्मा, संघप्रिय गौतम, वीरेश, विकिंग शिवा, ओमप्रकाश पाल, हरकेश, मनोजपाल, वीरेश, हैप्पी धनगर आदि बसपाई मौजूद रहे।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!