लेडी सिंघम डॉक्टर बीनू सिंह ने नवरात्रि के समय में भी जनता की सुरक्षा में लगी…
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। लेडी सिंघम डॉक्टर बीनू सिंह ने नवरात्रि के समय में भी जनता की सुरक्षा में लगी हैंl वही अहमदपुर रामसनेहीघाट में आयोजित कार्यक्रम में भी पहुंचकर भारी पुलिस बल के साथ पुलिसकर्मी महिलाओं को सम्मान दिया l रामनगर में भी रहकर डॉक्टर बीनू सिंह ने लोगों की समस्याओं का समाधान किया वहां की जनता भी इनके काम से खुश थीl जहां पर अधिकारी अपनी कुर्सी छोड़कर काम नहीं करना चाहते,वही डॉक्टर बीनू सिंह अपने काम को भलीभांति ध्यान में रखकर करती हैं lऔर परेशान जनता की बात भी सुनती है, कस्बों में जाकर,गांव में जाकर, स्कूलों में जाकर सब का हाल-चाल जानती हैंl इसी क्रम में डॉक्टर बीनू सिंह ने महिला शौचालय थाने का फीता काटकर उद्घाटन किया अपने पुलिस बल के साथ महिला पुलिस लाइन का पैदल गस्त कर निरीक्षण भी कियाl और छोटे छोटे पेड़ों को भी लगाकर उनमें जल अर्पित किया डॉ बीनू सिंह ने कहा प्रकृति कुदरत की देन है इसे सुरक्षित रखना हम सभी नागरिकों का दायित्व छोटे से छोटे पेड़ को भी बचाना हम सब का कर्तव्य हैl हरे भरे पेड़ों को काटना अपराध हैl जो भी इन को हानि पहुंचाता है उन पर शक्ति कार्रवाई की जाएगी l क्योंकि इनमें भी जीवन है, शीतलहर के मौसम में भी डॉक्टर बीनू सिंह ने अपने सर्किल के थाना क्षेत्रों में निरंतर पैदल गस्त कर जनता को सुरक्षा का एहसास करा रही थीl वही आज के समय में भी अपने काम को बखूबी निभा रही हैंl गांव में भी जाकर डॉ बीनू सिंह ने शौचालय पर भी चर्चा की कहां की, जिनके पास शौचालय नहीं है सरकार उन्हें भी शौचालय देगी जो महिलाएं बाहर शौच के लिए जाती हैं वह सुरक्षित नहीं है इसलिए शौचालय सबके घर में होना आवश्यक हैl इस दौरान उनके साथ कोतवाली नगर प्रभारी वा स्टाफ भी मौजूद रहा
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705