चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने हेतु गुरुवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से भय मुक्त मतदान करने की अपील की
मुकीम अहमद अंसारी
चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने हेतु गुरुवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से भय मुक्त मतदान करने की अपील की
बिसौली। चुनाव आचार संहिता का लड़ाई से अनुपालन कराने के लिए गुरुवार को कोतवाल सुनील कुमार अहलावत के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से भयमुक्त मतदान करने की अपील की। इधर अटल चौक पर वाहनों की चेकिंग की, इस दौरान वाहनों पर लगाए गए राजनीतिक दलों के झंडे व स्टीकरों को निकलवा लिया गया। श्री अहलावत ने लोगों से बातचीत कर भयमुक्त होकर मतदान करने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वाले व शांति व्यवस्था खराब करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। इस मौके पर एसएसआई शिवेंद्र भदौरिया, रिंकू सिंह, आदि मौजूद रहे।
*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं*