बाबा पब्लिक स्कूल में सत्र 2024 – 25 में छात्र- छात्राओं के परीक्षा परिणाम पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया

मुकीम अहमद अंसारी

बिसौली,बदायूं। श्री देवराहा बाबा पब्लिक स्कूल में सत्र 2024 -25 में छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में प्रधानाचार्य मीनू बत्रा ने बच्चों की प्रगति व उपलब्धियां पर प्रकाश डाला। विद्यालय के निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व उनके प्रगति पत्र एवं उनकी सफलता के लिए बधाई दी, एवं बच्चों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा 11 तक के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य एवं निदेशक द्वारा मेडल प्रदान किए गए। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कारो के माध्यम से सम्मानित किया गया। पुरस्कृत छात्र-छात्राओं में प्री नर्सरी से धुव्र, हिमांशु व अंशिका नर्सरी ए से तेजस अवनी एवं अनुराग नर्सरी बी से राघव, वेदिका, धैर्य, अधिराज केजी ए से हर्ष, अवनी आरव, नित्या केजी बी से आरुष, अक्षय, गौरव व अन्यया, प्रिया, चिराग एवं हर्ष प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे कक्षा एक ए एवं बी से आयुषी, कार्तिक, अरकान रजा, आराध्या, नैतिक एवं अंश कक्षा 2 ए से अव्या, अयाज एवं विक्रांत कक्षा 2 बी से दिव्यांश, राही, गोविंद कक्षा तीन से दक्ष समृद्ध आदर्श प्रथम एवं द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान पर रहे कक्षा 3 ए व बी से तृषा, अफान खान, वैष्णवी क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे कक्षा 4 ए से लव्या आद्रिका एवं रेहान तथा कक्षा 4 बी से श्वेतांबरी, शौर्य प्रताप सिंह एवं आराध्या सक्सेना क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे कक्षा 5 ए तथा बी से उदित श्रीवास्तव, मधु यादव एवं कृष्णा तथा अर्पित परीक्षित एवं बादल क्रमश प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किया कक्षा 6 ए और बी से राधिका राठौर एवं युविका शंखधार, राघव वृंदा एवं निधि मिश्रा एवं इरफा बी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा 7 ए से अग्रिमा सक्षम एवं प्रियांशी कन्नौजिया एवं कक्षा 7 बी से दर्श जैन रुद्रांश वत्स दक्ष ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा 8 ए से सृष्टि गोविल करिश्मा एवं फाल्गुनी तथा कक्षा 8 बी से अंशु रस्तोगी आदित्य कुमार एवं वैभव ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 ए बी व सी से नाविका अनंत कुमार शाक्य शुभ दिव्यांशी आस्था तेजस सिद्धि शिवानी एवं रचित क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 11 ए बी सी व डी से शिवी गुप्ता रजत कुमार प्रियंक ठाकुर नंदिनी यशी अल्फिया बी सजल वार्ष्णेय सिद्धार्थ अक्षरा काव्या आकांक्षा अनामिका एवं सृष्टि क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा सभी छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य एवं निर्देशक के द्वारा मेडल प्रदान किए गए एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। अंत में इस कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिनमें स्कूल प्रशासन ने अतिथियों शिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!