सरदार वल्लभभाई पटेल के सपनों को साकार करेगी बीएसपी : दिलीप विमल कैडर कैंप में बोले बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारी
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ मोहम्मद वसीम कुरेशी की रिपोर्ट दरयाबाद बाराबंकी:7874257456
बाराबंकी। अखंड भारत के निर्माता लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर बहुजन समाज पार्टी द्वारा कैडर कैंप एवं विचार गोष्ठी का आयोजन विधानसभा क्षेत्र जैदपुर के मसौली में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी अयोध्या मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी दिलीप कुमार विमल ने कहा कि आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है जिन्होंने देश में अखंड भारत का सपना साकार करने का बीड़ा उठाया था लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने फिर से सरदार पटेल के सपनों को चकनाचूर करके देश और समाज को फिर से जाति-धर्म का जहर घोलकर सामाजिक भाईचारा को तोड़ने का काम कर रही है। जबकि देश में बहुजन समाज पार्टी कि नेता बहन मायावती सर्व समाज के बीच में भाईचारा कायम करने के लिये जाति, धर्म और मजहब से ऊपर उठकर समाज में मानवता का संदेश देने के साथ-साथ मजबूत राष्ट्र बनाने का पटेल ने सपना संजोया था। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सबसे ज्यादा किसान, मजदूर, छात्र, बेरोजगार, गरीब त्राहि-त्राहि कर रहा है इस समय किसानों को आलू सरसों गेहूं की बुवाई के लिए खाद बीज नहीं मिल पा रही है। सरकार केवल उद्योगपतियों ,पूजी पतियों, धन्ना सेठों का खजाना भरने में लगी है। किसानों को खाद, बीज, पानी उनकी फसल का उचित मूल्य बेरोजगारों को रोजगार ,मजदूरों को मजदूरी, छात्रों को शिक्षा केवल बीएसपी सरकार में मिलता था सभी वर्ग के लोग खुशहाल थे। विमल ने कहां कि, कानून के द्वारा कानून का राज कायम कराना है, तो बहन मायावती को मुख्यमंत्री बनाना होगा। कार्यक्रम मुख्य सेक्टर प्रभारी अजय गौतम के संयोजन में हुई। विधानसभा रामनगर के प्रत्याशी राम किशोर शुक्ला ने कहा कि जितनी हत्या ब्राह्मण समाज की इस सरकार में हुई है। जितना अपमान ब्राह्मण समाज का हुआ है। देश आजादी के बाद इतना अपमान कभी भी ब्राह्मण समाज को झेलना नहीं पड़ा, बहन मायावती ने सर्व समाज के लोगों को शासन सत्ता में हिस्सेदारी भागीदारी देने का काम किया था। आरपी गौतम एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है गुंडे ,माफिया ,सरकार के संरक्षण में हत्या, बलात्कार, अपहरण जैसी गंभीर घटनाएं आम बात हो गई। अस्पतालों में दवाएं उपलब्ध नहीं है, डॉक्टर समय से अस्पताल में मौजूद नहीं मिलते हैं। जिससे मरीजों को इलाज के अभाव में इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। कैडर कैंप की अध्यक्षता सदस्य जिला पंचायत राजेश गौतम एवं संचालन सेक्टर प्रभारी प्रदीप गौतम ने किया। कैडर कैंप को प्रमुख रूप से विधानसभा रामनगर के प्रत्याशी राम किशोर शुक्ला, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश गौतम, आरपी गौतम एडवोकेट, सेक्टर प्रभारी रतन प्रकाश वर्मा,अरविंद यादव,संजय सोनी, विक्रम सिद्धार्थ, विक्रम गौतम पूर्व सदस्य जिला पंचायत, के.के. रावत, राम प्रताप मिश्रा, डॉ. माधव सिंह पटेल, विधानसभा अध्यक्ष सर्वेश पाल, शाह आलम रिजवी, मनीष गौतम, दिग्विजय गौतम, आसिफ खान, ने कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि 2022 में देश में प्रदेश में कायम संप्रदायिक ताकतों की सरकार को हटाकर समतामूलक समाज की स्थापना के लिए सबको शिक्षा सम्मान सुरक्षा के लिए देश को फिर से गुलाम होने से बचाने के लिए उत्तर प्रदेश में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की विचारधारा वाली बहुजन समाज पार्टी सरकार बनाने के लिए रात दिन मेहनत करना बहुत जरूरी है।
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ मोहम्मद वसीम कुरेशी की रिपोर्ट दरयाबाद बाराबंकी:7874257456