पंचकुंडीय यज्ञ भंडारे के साथ सम्पन्न
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ मोहम्मद वसीम कुरेशी की रिपोर्ट दरयाबाद बाराबंकी:7874257456
बाराबंकी। आर्य समाज सोमैय्या नगर में चल रहे 26वें वार्षिकोत्सव के तीसरे दिन रविवार को कार्यक्रम का प्रारंभ वैदिक मंत्रों एवम पंचकुंडीय यज्ञ भंडारे के साथ प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम में भजनोपदेशक श्री कुलदीप विद्यार्थी ने कहा कि ईष्वर आँख से नही दिखता ,आत्मा से अनुभव किया जाता है। ईष्वर भी इसी तरह आँख का न होकर आत्मा का विषय है जो ध्यान के माध्यम से देखा जाता है। कार्यक्रम की मुख्य शोभा धनुर्विद्या महारथ श्री नेम प्रकाश आर्य ने अपनी आंख पर पट्टी बांध कर अपनी धनुर्विद्या के कौशल का परिचय दिया। कार्यक्रम में अमित आर्य, डॉ राजेन्द्र मुनि आर्य, सुभाष चंद्रा तिवारी, जगदेव प्रसाद अवस्थी, विजय शील तिवारी, अर्जुन यादव, राम नाथ मिश्रा, राजीव कुमार अवस्थी, रामानंद, डॉ आर्यन गुप्ता, रमापति अवस्थी, परमेष्वर मिश्रा, अंकुश मिश्रा, जमनेश कनौजिया आदि लोग उपस्थित रहे।
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ मोहम्मद वसीम कुरेशी की रिपोर्ट दरयाबाद बाराबंकी:7874257456