ईद उल फितर की नमाज ईदगाह में 8:बजे अदा की गई हजारों की संख्या में पहुंचे नमाजी। एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी

सहसवान: बदायूं- आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ ईद उल फितर का पर्व मनाया जा रहा है। आपको बताते चलें आज ईदगाह मैं ईद की नमाज तयशुदा समय 8:00 बजे अदा की गई हजारों की संख्या में लोग ईदगाह में नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे ईदगाह परिसर पूरी तरह भर गया था और एक खास बात बताते चलें इस बार ईद की नमाज ईदगाह के बाहर नहीं हो सकी प्रशासन की सख्ती को देखते हुए ईद की नमाज ईदगाह परिसर में ही अदा की गई इस बार खासी दिक्कत आई नमाजियों को प्रशासन ने शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों को अलाउंस के माध्यम से खुद पुलिस क्षेत्र अधिकारी सीपी सिंह ने लोगों को बताते रहे कि नमाज ईदगाह परिसर से बाहर ना ही पड़े और और ईदगाह कमेटी के लोगों ने भी अलाउंस करा कर पहले ही सूचित कर दिया था कि कोई भी नमाजी ईदगाह के बाहर सड़कों पर नमाज़ अदा ना करें ईदगाह परिसर में ही नमाज अदा करें पुलिस प्रशासन की सख्ती को देखते हुए इस बार ईदगाह के बाहर सड़क पर नमाज अदा नहीं हो सकी। ईदगाह व मीरा शाह वली दरगाह परिसर भी पूरी तरह गया था। इस बार सुबह 7:00 बजे से ही भारी तादाद में पुलिस फोर्स व महिला पुलिस कर्मी भी मुस्तैद नजर आई । ईदगाह चौराहा पुलिस छावनी बन गया। ईदगाह के आसपास कोई भी बाधा उत्पन्न ना हो सके इस मौक मौजूद उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह वाह एसपीआरए बदायूं पुलिस क्षेत्र अधिकारी सीपी सिंह थाना प्रभारी संजीव शुक्ला भारी पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैद रहे

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!