हज़रत मुहम्मद मुस्तफा ने पढ़ाया इंसानियत का पाठ: गोप पूर्व कैबिनेट मंत्री ने बांटा चाय, केसरिया दूध और केक
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
बाराबंकी। ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शामिल जायरीनों को समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह ‘गोप‘ ने केसरिया दूध बांटा। रविवार को दरियाबाद के कस्बा इचौली में सपा नेता वसीम सिद्दीकी तथा शहर के न्यू पालिका बाजार पर उवैश सलमानी और शाहनवाज आलम द्वारा जुलूसे मोहम्मदी (स.ल.अ.व.) में स्टॉल लगाकर जायरीनों को चाय, केसरिया दूध और केक का वितरण किया गया। पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कस्बा इचौली में पहुंचकर आलिमों द्वारा मांगी गई दुआ में शामिल हुए और हुजूर सल्लल लाहु अलैहे वसल्लम की आमद वाले दिन पर मुबारकबाद पेश करते हुए खिराजे अकीदत पेश की। उन्होंने कहा कि हजरत मुहम्मद मुस्तफा का जीवन पढ़ने की जरूरत है। उन्होंने अपने एखलाक, इंसानियत का जो पाठ पढ़ाया है उससे हम सबको सीख लेने की जरूरत है और उसको अपने जीवन में उतारने की जरूरत है तब एक सच्चा और सही इंसान बन सकेगा। उनका कहना था कि तालीम हासिल करो तालीम इंसान के लिए बहुत जरूरी है।अपने पड़ोसी से मोहब्बत करो अगर वह भूखा है तो उसको पहले खिलाओ खुद बाद में खाओ, वह चाहे जिस धर्म का हो चाहे जिस मजहब का हो। उन्होंने कहा कि कभी दिल अज़ारी न करो, (किसी का दिल न दिखाओ) दिल दुखा कर किया गया हर काम हराम है।पूरी दुनिया को इंसानियत का पाठ पढ़ाया। इस मौके पर मौजूद लोगों में निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू, हशमत अली गुड्डू, नसीम कीर्ति, सलमान सिद्दीकी, आवेश सलमानी, तंजीम अंसारी, हफीज सलमानी, फजल इनाम मदनी, सरफराज अहमद, परवेज अहमद, असद साजिद सिद्दीकी, मो जैद सलमानी, सरताज अहमद, महताब, मो. अहमद, फैसल मालिक, बलराम यादव, जावेद मालिक, शहीर सलमानी, दानिश अंसारी, मो तारिक, जावेद राइन, यूसुफ सलमानी, मो शानू, जुबैर सिद्दीकी, कल्लू अंसारी आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211